उत्तराखंडदेश-विदेशविविध

भारी बारिश के कारण चेन्नई में उड़ानें बंद, IndiGo ने दी अहम जानकारी

तमिलनाडु/उत्तराखण्ड : 30 नवम्बर 2024 ,। तमिलनाडु से लेकर पुडुचेरी में आए चक्रवात फेंगल का असर अब पूरी तरह से दिखने लगा है। चक्रवात के कारण तमिलनाडु-पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। चक्रवात फेंगल बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है, जिसके कारण तमिलनाडु में भारी तबाही मच रही है। मौसम विभाग की मानें तो फेंगल के आने के दौरान पुडुचेरी में स्थिति काफी गंभीर होने वाली है।तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि फेंगल के कारण हवा का बहाव 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात के आने के दौरान इलाके में ऊंची लहरें उठ सकती है। यहां तेज बारिश होने की भी संभावना है। ऐहतियात के तौर पर पुडुचेरी में कई जगहों पर स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है। यहां किसी तरह की सार्वजनिक सेवा भी उपलब्ध नहीं है।

जानकारी के मुताबिक चक्रवात फेंगल के कारण मौसम भी लगातार खराब हो गया है। ऐसे में चेन्नई आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुईं है। चेन्नई में जारी भारी बारिश के कारण कई एयरलाइनों ने यात्रा संबंधी परामर्श जारी किए हैं तथा अपनी उड़ान योजनाओं के बारे में जानकारी दी है। एयर इंडिया की एक पोस्ट में कहा गया, “खराब मौसम और भारी बारिश के कारण चेन्नई आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।”

इंडिगो ने यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा कि चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै आदि शहरों में उनकी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इंडिगो एयरलाइंस की एक्स पोस्ट में कहा गया है, “मौसम की मौजूदा स्थिति के कारण चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै के साथ-साथ तिरुपति और विशाखापत्तनम आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।” चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, चक्रवात के प्रभाव के कारण शनिवार को तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

आज चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। “रानीपेट, तिरुवन्नमलाई, वेल्लोर, पेरम्बलुर, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम जिलों और कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। तिरुपत्तूर, कृष्णागिरी, में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। धर्मपुरी, सलेम, नामक्कल, तिरुचिरापल्ली, पुदुक्कोट्टई और करूर जिले, “तमिलनाडु आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा।

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात फेंगल पहले पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज दिन में इसके उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा, “इसके पश्चिम की ओर बढ़ने तथा पुडुचेरी के निकट कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है। यह 30 नवंबर की शाम तक चक्रवाती तूफान के रूप में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलाएगा तथा इसकी गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।” उपग्रह अवलोकनों के अतिरिक्त, भारतीय मौसम विभाग द्वारा चेन्नई (एस बैंड), श्रीहरिकोटा और चेन्नई (एक्स बैंड) स्थित डॉप्लर मौसम रडारों से भी फेंगल पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button