शादियों में शामिल होगी पुलिस, आगरा में पुलिस ने बनाई विशेष टीम, चोरी की घटना रोकने के लिए टीम
उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड : 14 नवम्बर 2024 ,।शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी के साथ ही शुरू हो चुका है। शादियों के सीजन को लेकर जहां व्यापारी वर्ग काफी खुश है और अपनी पूरी तैयारियां कर चुका है कि सामान की अच्छे से बीक्री हो। इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने भी शादियों के सीजन के लिए खास तैयारी कर ली है। आगरा पुलिस ने तय किया है कि इस बार आगरा में होने वाली हर शादी में पुलिस भी शामिल होगी।
आगरा पुलिस ने शादियों में शामिल होने का ये फैसला खास उद्देश्य से लिया है। दरअसल शादियों में छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं होती रहती है। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने और चोरों की धरपकड़ के लिए आगरा पुलिस ने ये नई तरकीब निकाली है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय का कहना है कि जिला पुलिस ने विवाह समारोह में संदिग्ध आगंतुकों, चोरों और बच्चों के गिरोह आदि पर नजर रखने के लिए कदम उठाते हुए पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल टीम का गठन किया है।
सादे कपड़ों में होगी पुलिस की तैनाती
इस स्पेशल टीम के सदस्य पुलिसकर्मी शादियों में सादे कपड़ों में ही शिरकत करने पहुचेंगे यानी पुलिस कर्मी यूनिफॉर्म में तैनात नहीं होंगे। पुलिस कर्मी भी परिवार के सदस्यों की तरह विवाह समारोहों में शामिल होंगे। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से शादियों में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बताया, शादियों में चोरी की कई घटनाएं अब तक सामने आई है। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए यह पहल की गई है। चोर अक्सर मेहमान बनकर विवाह समारोह में दाखिल होते हैं और मौका मिलते ही नकदी या जेवरात से भरे बैग पर हाथ साफ करते है।
उन्होंने कहा, विवाहों में चोरी की ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 18 क्लस्टर चिह्नित किए गए हैं जहां मुख्य रूप से मैरिज लॉन और बैंक्वेट हॉल और अन्य स्थल हैं। हर क्लस्टर में पुलिसकर्मियों की तीन टीमें होंगी। राय ने बताया कि विवाह समारोहों में ये पुलिसकर्मी सामान्य कपड़ों में तैनात होंगे और संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे। कोई गड़बड़ होने पर कार्रवाई करेंगे।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, जिन निवासियों को दूसरे जिलों या क्षेत्रों में होने वाली शादियों में जाना है वे स्थानीय पुलिस थानों या चौकियों को सूचित कर सकते हैं, ताकि उनकी अनुपस्थिति के दौरान उनके घर के पास पुलिस गश्त की जा सके। उन्होंने कहा, इस पहल का मुख्य उद्देश्य शादी के मौसम में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकना है।