दिल्ली/उत्तराखण्ड : 05 नवम्बर 2024 ,। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में बुधवार से लोगों को खुले में कचरा जलाने से रोकने का अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुले में कचरा जलाने की घटनाओं की सूचना देने के लिए नागरिक एजेंसियों की 588 टीम तैनात की जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 तक पहुंच गया है, अगले 10 दिन महत्वपूर्ण होंगे। गोपाल राय ने आज राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर सभी विभागों की बैठक की।
दिल्ली में मंगलवार को भी प्रदूषण का स्तर अधिक रहा और कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एक्यूआई) के आंकड़े के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 384 दर्ज किया गया। सोमवार को शाम चार बजे तक दर्ज पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई 381 था, जो देश में दूसरा सबसे अधिक एक्यूआई है।
हर घंटे वायु गुणवत्ता की जानकारी देने वाले सीपीसीबी के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, 38 निगरानी केंद्रों में से 13 में एक्यूआई 400 से अधिक यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। ये केंद्र हैं आनंद विहार, अशोक विहार, द्वारका, एनएसआईटी द्वारका, नेहरू नगर, मोती मार्ग, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, मुंडका और जहांगीरपुरी। सीपीसीबी के अनुसार, वायु गुणवत्ता का 400 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में रहना हवा के जहरीली होने का संकेत है जो स्वस्थ लोगों को प्रभावित करता है तथा पहले से बीमार लोगों पर गंभीर असर डालता है।