पंजाब /उत्तराखण्डः 03 अक्टूबर 2024, ब्रहस्पतिवार को शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रही है। नवरात्रि के पहले दिन मोगा शहर पंजाब में इस वर्ष 2024 में अनमोल वेलफेयर क्लब की ओर से 03 अक्टूबर से ‘मेले मैय्या दे’ संगम माता राना के दरबार में भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मोगा स्थित अनमोल वेलफेयर क्लब की ओर से करवाए जा रहे मेले मैय्या के समागम की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। वही जिसमें 24 धामों ,शक्तिपीठों से देवी मां की पावन ज्योति आ रही है। वही इस दौरान अनमोल क्लब का एक जत्था मां वैष्णो के दरबार से पावन ज्योतित लेने हेतु मोगा के भारत माता मंदिर से मॉ की पावन ज्योति को लेकर पहुंच गये है। इस मौके पर पूरा शहर मां की भक्तिमय रहेगा।
इस अवसर पर शारदीय नवरात्रि में देवी दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री की आराधना से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। अखंड ज्योति अवश्य जलाएं और ये ज्योति पूरे नौ दिनों तक जलती रहे। वही इस नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। हमारे मुख्य संवाददाता के अनुसार पुरानी दाना मंडी , मोगा शहर पंजाब में इस वर्ष 2024 में भी हर वर्ष की भांति माता रानी का भव्य पंडाल में आज पुरानी दाना मंडी से पावन ज्योतियों की विशाल शोभा यात्रा निकाली, यहां नवरात्र के मौके पर 3 Oct.से “मेले मईया दे” लग रहा । वही 24 सिद्धपीठ मंदिरों से 24 ज्योतियां मां भगवती की मोगा सिटी में 01 अक्टु0 तक पहुंच गई। 2 अक्तूबर को पावन ज्योतियों के विराजमान होने पर मां भगवती का संकीर्तन किया जाएगा।
वही मॉ सुरकण्ड देवी माता मंदिर के पुजारी पंडित रमेश प्रसाद लेखवार ने वैदिक मंत्रो उच्चारण व विधि विधान के साथ मॉ सुरकण्ड देवी की ज्योति को मोगा से ज्योति लेने पहुंचे परवीन सचदेवा व सहयोगाी को सावधानियों व नियमो के अनुसार ज्योति कलश सौपी गई। साथ ही परवीन सचदेवा ने कहा यह मां की ज्योति को यह से लेजाकर 13 अक्टु0 वापिस इसी स्थान पर सौप दी जाएगी। साथ ही अनमोल वेलफेयर क्लब मोगा के प्रतिनिधि के रूप में राजीव सचदेवा एवं राष्ट्रीय पत्रकार संगठन आईसना, उत्तराखण्ड के महासचिव वरिष्ट पत्रकार सोमपाल सिंह, श्रीमति सुदेश रानी ,श्रीमति पायल सचदेवा ,रिधम सचदेवा ,अनुपमा सचदेवा ,प्रवीण सचदेवा, संजीव सचदेवा ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि रोजाना मां भगवती की चौंकियां होगी, जिसमें भजन सम्राटों द्वारा मां भगवती का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 अक्तूबर को पूरी रात मां भगवती का इस बार जागरण होगा। जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर ब्लूमिंग बड्स स्कूल के चेयरमैन डा. संजीव कुमार सैनी, चेयरपर्सन मैडम कमल सैनी मां भगवती के दरबार में ज्योति प्रज्वलित की रस्म अदा करेंगे।
उन्होंने कहा कि रोजाना दस दिन लगातार मां भगवती के व्रत वाला लंगर अटूट वितरित किया जाएगा।साथ ही नवरात्रि में मां भगवती की अखंड ज्योति प्रज्वलित करना का खास महत्व है! इसके बिना पूजा की शुरुआत अधूरी मानी जाती है। ये ज्योति पूरे नौ दिनों तक जलती है। प्रथम दिन कलश स्थापना के बाद अखंड ज्योति 3 अक्टूबर को कलश स्थापना होगी। नवरात्रि में पूरे 10 दिनों तक यह शुभ पर्व सेलिब्रेट किया जाएगा।. 12 अक्टूबर को दसवीं यानी दशहरा मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान मां भगवती की पूजा अर्चना का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रशासनिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी प्रतिभाग करेगें। साथ ही मॉ का आर्शिवाद प्राप्त कर पुण्य कमाएगें। उन्होंने कहा कि नवरात्र के उपलक्ष्य में पहुंची सभी पावन ज्योति का फूलों की वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। धार्मिक आस्था है, वैदिक विधान से किया जाने वाला मां भगवती का अद्भुत औऱ अलौकिक मेले मैय्या दे समागम होगा।
वही इस,नवरात्रि के दौरान माता रानी पूरे नौ दिन के लिए धरती लोक पर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने लिए आती हैं नवरात्रि के पहले दिन देवी दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री की आराधना से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।