नई दिल्ली/उत्तराखण्ड : 21 सितम्बर 2024 ,। भारत सरकार अगले साल के आरंभ में 5 से 9 फरवरी तक ‘विश्व श्रव्य-दृश्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स)’ की मेजबानी करने की पुरजोर तैयारी कर रही है, ताकि भारत के मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग को काफी बढ़ावा दिया जा सके और इसके वैश्विक प्रभाव को बढ़ाया जा सके। आज शहर में स्थित जवाहरलाल नेहरू वास्तुकला और ललित कला विश्वविद्यालय (जेएनएएफएयू) में ‘वेव्स’ का प्रचार-प्रसार करने के लिए आयोजित रोड शो में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि ‘वेव्स’ मीडिया और मनोरंजन उद्योग के समस्त दायरे को कवर करने वाला प्रथम वैश्विक शिखर सम्मेलन होगा।
इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए तेलंगाना सरकार के आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग के विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन ने कहा कि राज्य के पास इस सेक्टर में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एक सुव्यवस्थित इकोसिस्टम है और इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में अत्यंत खुशी होगी। जाजू ने कहा कि वेव्स के दौरान मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग और प्रौद्योगिकी के बीच गहन समन्वित प्रयास देखने को मिलेंगे। वेव्स का उद्देश्य एक ऐसा प्रमुख फोरम बनना है जो उभरते मीडिया और मनोरंजन उद्योग परिदृश्य में आपसी संवाद, व्यापार सहयोग एवं नवाचार को काफी बढ़ावा दे। इस शिखर सम्मेलन में उद्योग जगत की हस्तियों, हितधारकों और अन्वेषकों को अवसर तलाशने, चुनौतियों से निपटने, भारत में व्यापार को आकर्षित करने एवं इस सेक्टर के भविष्य को सटीक स्वरूप देने के लिए बुलाया जाएगा।
इससे पहले सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू ने आज फिल्म एसोसिएशनों और एवीजीसी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) सेक्टर की औद्योगिक हस्तियों से भेंट की। हैदराबाद के सीबीएफसी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित इस बैठक में उन्होंने फिल्म उद्योग द्वारा सामना की जा रही पायरेसी की समस्या से निपटने के लिए दंडात्मक उपायों को सख्ती से लागू करने का वादा किया। इसके साथ ही जाजू ने गेमिंग उद्योग के हितधारकों को सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। इस बैठक में अजय ढोके, एनएफडीसी के जीएम एवं वेव्स के सीईओ, राजेंद्र सिंह, सीबीएफसी के सीईओ, सीबीएफसी हैदराबाद की ओर से श्रीमती शिफाली कुमार, आरओ और राहुल गोवलिकर, ईओ ने भाग लिया।