कैबिनेट की बैठक में सीजनल और संविदा कर्मचारियों के फैसलों पर सीएम की मुहर !
उत्तराखण्डः 17अगस्त 2024,राजधानी /देहरादून में शुक्रवार को सचिवालय में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 2024—25 के अनुपूरक बजट पर मुहर लगा दी गई। वही जिसमें उत्तराखण्डः की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 21 अगस्त से आहुत किए जाने वाले तीन दिवसीय विधानसभा सत्र की तैयारियां जोरों पर चल रही है।उत्तराखण्डः विधानसभा का सत्र 21 अगस्त से शुरू होगा व 23 तक चलेगा। लेकिन कई बार समय पूर्व ही सत्रावसान वसंत किए जाने के कारण यह काम काज पर ही निर्भर करेगा किस सत्र की अवधि क्या रहेगी।
आज हुई कैबिनेट की बैठक में कुल आठ प्रस्तावो को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी। सरकार द्वारा आज 2024—25 वित्त वर्ष के लिए 6500 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी गई। अगले फाइनेंशियल वर्ष में विभागों को काम करने के लिए दिए जाने वाले इस बजट का उद्देश्य निर्बाध रूप से कामों को जारी रखने के लिए होगा।
उधर सरकार द्वारा चीनी मिलों के 68 मृतक आश्रितों को नौकरी देने के फैसले पर अपनी सहमति जताई गई है। मृतक आश्रितों को नौकरी देने पर लगी रोक को हटाने का फैसला करते हुए सरकार ने आज 68 मृतक आश्रितों को नौकरी देने का फैसला किया गया है। सरकार ने फैसला लिया है कि सीजनल और संविदा पर रखे जाने वाले 123 मृतक आश्रितों के बारे में आगामी समय में फैसला लिया जाएगा।
वही बैठक में सीजनल और संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों के नियमितिकरण के लिए अब पांच की जगह 10 साल में फैसला लेने की बात कही गई है। विधानसभा के पटल पर रखे जाने वाले प्रत्यावेदन व नियमावली में संशोधन को लेकर आज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है। जिन फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है उन सभी को गैरसैंण सत्र के द्वारा पटल पर रखा जाएगा जिसकी तैयारी की जा चुकी है।