सहायक महाप्रबन्धक 9,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार..!
उत्तराखण्डः 17अगस्त 2024, शुक्रवार को हल्द्वानी नैनीताल। विजिलेंस की टीम को एक बार फिर सफलता हासिल हुई है। काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबन्धक अनिल कुमार सैनी 9,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
आज पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबन्धक, अनिल कुमार सैनी को शिकायतकर्ता से 9,000 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि मेरी 3 अनुबन्धित बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिये मुझसे 3, 000 रूपये प्रति बस के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है। उक्त शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर नियमानुसार ट्रैप टीम का गठन किया गया।
वही इस शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आज अनिल कुमार सैनी, सहायक महाप्रबन्धक उत्तराखण्ड परिवहन निगम काशीपुर निवासी निकट प्राइमेरी स्कूल केशवनगर थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की टीम द्वारा रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा। आरोपी के आवास की तलाशी की जा रही है व उससे पूछताछ जारी है।