
उत्तराखंड:15 मार्च 2024, देहरादून। आज दिशा सामाजिक संस्था के कार्यालय चकराता रोड पर विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और संचालन सुशील विरमानी ने किया। गोष्टी में वक्ताओं ने उपभोक्ताओं से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आवाहन किया। गोष्ठी में बोलते हुए प्रभात डंडरियाल और सुशील विरमानी ने कहा कि अगर उपभोक्ता के साथ अन्याय हो रहा है, तो उपभोक्ता को उपभोक्ता फॉर्म में जाकर वाद दायर करना चाहिए। उपभोक्ता को चाहिए की जहां जो वस्तु खरीद रहा है तो उसका बिल अवश्य प्राप्त कर ले ताकि वाद दायर करने में किसी भी प्रकार की बाधा ना आये। स्मरण रहे की 15 मार्च को पूरे भारत में विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। इस गोष्ठी में विशेष रूप से आमंत्रित उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, संस्था के पूर्व अध्यक्ष नवनीत गोसाई, प्रभात डंडरियाल, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, सुशील विरमानी, पंकज नेगी, सतीश कुमार, बृजमोहन, विजन बाली आदि उपस्थित थे।