देहरादून
भारी बारिश के चलते प्राचीन बरगद कर पेड गिरा
उत्तराखण्ड : 29 जुलाई 2024 ,देहरादून। भारी बारिश के चलते प्राचीन बरगद का पेड भरभरा के गिर गया। जिससे मंन्दिर की दिवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन किसी अन्य प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि से चल रही भारी बारिश के चलते रेंजर्स ग्राउंड में स्थित प्राचीन काली मंदिर के पीछे की दीवार से लगे प्राचीन बरगद का पेड भरभरा कर गिर गया। जिससे वहां पर लोगों का हुजुम जमा हो गया। पेड के गिरने से मंदिर के पीछे की दीवार भी गिर गयी तथा मंदिर की दीवारों में दरारें आ गयी। लेकिन इस पूरे घटनाव्रQम से किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई जिससे सबने राहत की सांस ली।