9 नवंबर से पहले लागू हो जाएगा यूसीसीःमुख्यमंत्री
उत्तराखंड : 15 जुलाई 2024 ,देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विपक्ष और पार्टी की मुखालफत करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झूठ और भ्रम फैलाने वाले उन शेर के खाल में छिपे भेड़ियो को सबक सिखाया जाएगा जो लोगों को गलत सूचनाएं फैलाकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
सीएम धामी आज यहां आयोजित कार्य समिति की बैठक के उद्घाटन के समय बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने अब तक के सभी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बेहतर काम किया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं लेकिन कुछ लोग हैं जो कभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर तो कभी जातिवाद और समाज को बांटने के नाम पर गलत प्रचार के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार बेहतर काम कर रही है आज भाजपा देश ही नहीं विश्व की नंबर वन राजनीतिक पार्टी है, तो यूं ही नहीं है। इसके पीछे पीड़ियो की कठोर मेहनत है। उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी तीसरी बार सरकार बनी है। भाजपा ने 370 हटाने से लेकर तीन तलाक समाप्त करने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करने सहित तमाम ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 9 नवंबर से पहले यूसीसी लागू हो जाएगा और उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
इस महाकार्य समिति की बैठक में 1300 से अधिक पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा से लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल कटृर सहित तमाम लोग भाग ले रहे हैं। बैठक में अभी हाल में हुए उपचुनावों, जिसमें दोनों सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, की समीक्षा करने से लेकर आगामी समय में होने वाले निकाय और पंचायत चुनावों की रणनीति पर विचार मंथन हो रहा है। तथा एक अगस्त से शुरू होने वाले संगठन पर्व जो 5 माह चलेगा पर भी मंथन किया जाएगा। महेंद्र भटृ का कहना है कि भाजपा अपने हर चुनाव से पहले और चुनाव के बाद हार और जीत की समीक्षा करती है वर्तमान की हार की भी समीक्षा होगी।