चोरी की एक दर्जन मोटरसाईकिलों के साथ दो गिरफ्तार
उत्तराखण्ड : 13 जुलाई 2024 ,हरिद्वार। पुलिस ने चोरी की एक दर्जन मोटरसाईकिलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू पुत्र सीताराम निवासी बेहेडेकी सैदाबाद थाना झबरेडा हरिद्वार द्वारा अपनी मोटर साईकिल ग्राम बहेडकी सैदाबाद से चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत लगातार चोरी हो रही मोटर साइकिलों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिलों की शीघ्र बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन एवं विशेष रणनीति बनाए जाने को निर्देशित किया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा मैन्युअल पुलिसिंग जारी रखते हुए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की गयी व चोरी की गयी तीनो मोटर साईकिलो को एक ही गिरोह के सदस्यो द्वारा चोरी किया जाना पाया। प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी के आधार 12 जुलाई को इकबालपुर चौक पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों को कुलदीप सैनी, सहारनपुर व जिशान, हरिद्वार को थाना झबरेडा पर चोरी की मोटरसाईकिल के साथ दबोचते हुए पूछताछ में बीएससी एग्रीकल्चर पास कुलदीप द्वारा गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, कोतवाली नगर हरिद्वार से 09 मोटर साइकिलें व झबरेडा क्षेत्र से आठवीं पास जिशान के साथ मिलकर 03 मोटर साइकिलें, कुल 12 मोटर साइकिलें चोरी किया जाना बताने पर उनकी निशांदेही पर चोरी की गई 10 मोटर साइकिलें व 01 मोटर साइकिल का इंजन व पैट्रोल टैंक बरामद किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि चोरी करने के बाद इन मोटर साइकिलों के पार्ट्स निकालकर सस्ते दामों पर बेच देते हैं जिससे अच्छा मुनाफा हो जाता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।