उत्तराखंड

नीट के परीक्षा पत्र लीक मामला : दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग

उत्तराखण्ड : 22 जून 2024 ,देहरादून। आज महानगर युवा कांग्रेस के का. अध्यक्ष मोहित मेहता (मोनी) के नेतृत्व में जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रभारी शिवी चौहान तथा पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा भी उपस्थित रहे। ज्ञापन के माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 2024 की नीट के परीक्षा पत्र लीक मामले में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ शीघ्र ही संलिप्त दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की। राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस एवं उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस प्रभारी शिवी चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी आंकडों से विदित होता है कि विगत वर्ष जो नीट परीक्षा आयोजित की गयी थी, उसमें लगभग सवा करोड़ परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था तथा भारत के सर्वोच्च शिक्षण संस्थानों में परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों द्वारा प्रवेश प्राप्त किया गया। यह सवा करोड़ प्रतिभागी अत्यन्त भाग्यशाली हैं कि इन्हें इन संस्थानों से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ और जिन प्रतिभागियों ने उक्त परिक्षाओं में अव्वल अंक प्राप्त किये उन्हें अपनी इच्छानुसार चयनित किये गये संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिला था उनका भविष्य देश में भ्रष्टाचार के चलते डूब सा गया है। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस विनीत प्रसाद भटट (बन्टू) ने कहा कि कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य की भाजपा सरकार युवा विरोधी रही हैं, बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा हैं, आये दिन पेपर लीक घटनाओं से बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। बन्टू ने कहा कि यह पहली बार नही हुआ है कि भाजपा सरकार में नीट पेपर लीक हुआ हो, पहले भी उत्तराखण्ड में कई बार बेरोजगार युवाओं को पेपर लीक की मार झेलनी पडी है। उन्होनें कहा कि पेपर लीक एवं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड करने वाले हाकम सिंह जैसे लोग जो भाजपा सरकार में आज भी खुलेआम घुम रहे हैं, उन्होनें कहा कि भाजपा ने प्रदेश एवं देश में कितने हाकम सिंह पाल रखे हैं जो आज भी बेरोजगार युवाओं का भविष्य खोखला कर रहे हैं।
मोहित मेहता मोनी ने कहा कि देश में कई करोड़ परीक्षार्थी ऐसे भी होगें जिन्हें यह अवसर प्राप्त नही हुआ और वे पुनः इन परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गये और उनके मन में यह विश्वास होगा कि भारत सरकार के उच्चतम संस्थाओं द्वारा आयोजित उक्त परीक्षा में वे पुनः प्रतिभाग करेंगें तो उन्हें भी अपने अन्य साथियों की भांती इन उच्चतम संस्थानों से उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा। इसी प्रकार जो परीक्षार्थी प्रथम बार इन परीक्षाओं में प्रतिभाग कर रहे होंगे उनके लिए यह एक अमूल्य अनुभव व अवसर है, परन्तु जब प्रतियोगियों को यह जानकारी प्राप्त होती है जिन परीक्षाओं के लिए वे रात-दिन मेहनत कर रहे हैं और उनके माता-पिता अपने खून पसीने की कमाई उनके उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित कर रहे हैं, वे प्रतियोगी परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ चुकी हैं और कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा पैसे के लालच में परीक्षा का पेपर लीक कर शिक्षा माफियाओं के हाथों में सौंप दिया जाता है तो उनके सपने, आत्मविश्वास तथा मनोबल टूट जाता है। मौके पर उपस्थित महानगर युवा कांग्रेस प्रभारी नवीन रमोला ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करवाकर लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है परन्तु सरकारों ने इससे कोई सबक नहीं लिया है। राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में पेपर लीक की घटनाओं पर रोक लगेगी, परन्तु नीट परीक्षा पेपर लीक की खबर से बेरोजगार युवा आज भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हैं। उत्तराखंड से भी लगभग सभी जनपदों से लाखों ऐसे परीक्षार्थी हैं जिन्होनें उक्त परीक्षाओं में भाग लिया था लेकिन परीक्षा पत्र लीक होने के चलते इन अभ्यार्थियों का सपना टूट चुका है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रितेश क्षेत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कंाग्रेस रोबिन त्यागी, पीयूष जोशी, पार्षद अमित भण्डारी, अरविन्द शर्मा, प्रदीप बिष्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेश उनियाल, प्रदेश प्रवक्ता अमनदीप बत्रा, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद वसीम, कार्तिक बिडला, शुभम चैहान, विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित थापा, अभिषेक मेहता, शेखर, आशु, अरशद, शहजाद अंसारी, अमजद, आदित्य बिष्ट, सचिन बिष्ट, गौरव, मंयक रावत, करन नेगी, गगन, मानस, आरिफ, मोहित, इस्लाम, समीर, अरबाज, अनिमेश, रक्षक, गोलू, गौरव थापा, आशीष रावत, सिद्धार्थ पोखरियाल, बकुल, सौरभ सेलवान, यश, विदित, कबीर, हिमांशु, दिव्यांशु, विनित बडोनी, अमन जोशी, राकेश, प्रदीप, शुभम, आलोक, किशन, वेदान्त करन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button