देहरादून
आज से शुरु हो गई रोमांचकारी दिल्ली-लेह बस सेवा !
देहरादून । देश के सबसे लंबे और सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित दर्रों से गुजरने वाली हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की रोमांचकारी दिल्ली-लेह बस सेवा आज से शुरु हो गई है। यह रूट बारालाचा, नकीला, लचुंगला, तंगलंग दर्रों से होकर मनोहारी स्थानों सरचू, पांग आदि से गुजरता है, जिसकी कुल लम्बाई 981 किलोमीटर और कुल किराया 1657 रुपए रहेगा। बस अब दोपहर बाद 12.15 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 5.00 बजे केलांग पहुंचेगी। बिना रात्रि ठहराव के अब बस सुबह 5.30 बजे ही केलांग से लेह के लिए रवाना हो जाएगी बस का सफर दिल्ली से लेह 30 घंटे में पूरा होगा। इस रूट पर एक समय में तीन चालक और दो परिचालक सेवाएं देंगे।