दून क्षेत्र अंतर्गत 40 स्थानों पर चल रहा सड़क पर कार्य
उत्तराखंड: 09 जून 2024,देहरादून। वर्तमान में स्मार्ट सिटी परियोजना व अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा देहरादून क्षेत्र अंतर्गत 40 अलग- अलग बॉटल नेक्स के चौड़ीकरण के कार्य के लिए उक्त स्थानो पर पूर्व में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्थापित किये गए सीसीटीवी कैमरा, ट्रैफिक लाइट व अन्य संबंधित उपकरणों को हटाया गया था. जिनकी पुनर्स्थापना का कार्य वर्तमान में उनके द्वारा किया जा रहा है। जिस कारण उक्त स्थान पर रोड कटिंग का कार्य गतिमान है, जिससे उक्त स्थानों पर यातायात का दबाव बना रहता है। इस लिये पुलिस अधिकारियों ने आमजनमानस से निवेदन किया कि उक्त स्थानो पर जहां रोड कटिंग, चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है उक्त मार्गो के प्रयोग के दौरान उक्त निर्माण कार्यो को दृष्टिगत रखा जाए। देहरादून क्षेत्र अंतर्गत निम्न 40 स्थानों पर वर्तमान में कार्य गतिमान है।
1- लालपुल चौक
2- सर्वे चौक
3- नैनी बेकरी चौक
4- आईएसबीटी चौक
5- प्रिंस चौक
6- द्वारिका चौक
7- ओरिएंट चौक
8- बहल चौक
9- धरमपुर चौक
10- कनक चौक
11- यमुना कॉलोनी चौक
12- आराघर चौक
13- ग्लोब चौक
14- सीएमआई हॉस्पिटल चौक
15- पुरानी चुंगी बाईपास
16- रेस कोर्स चौक
17- सिटी हार्ट सेंटर
18- दिलाराम चौक
19- एमकेपी चौक
20- पुलिया नंबर 6
21- कमला पैलेस
22- सुभाष चौक
23-चकराता रोड टैगोर विला
24- मोहिनी रोड कट
25- मां वैष्णो मंदिर
26- MS इंद्रप्रस्थ लेने 11
27- MS बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू
28-MS दून हिल्स कॉलोनी
29- बेलीवीयर्स चर्च
30- वीएमडी गुरुद्वारा नानक साहब
31- वीएमडी किरसाली चौक
32- बस शेल्टर टोटल 21
33- बुद्धा चौक
34- बिंदाल चौक
35- किशननगर चौक
36- दून अस्पताल चौक
37- लैंसडाउन चौक
38- दर्शन लाल चौक
39- सहारनपुर चौक
40- घंटा घर