हरेला पर्व पर एक पेड़ माँ के नाम..!

उत्तराखण्ड: 16 जुलाई 2025 बुधवार को देहरादून /राजधानी में उत्तराखंड लोक पर्व हरेला पर्व के अवसर पर प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु- गोर्खाली सुधार सभा ने प्रधानमंत्री मोदी जी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान को लेकर फलदार एवं वनस्पतियों के पौधो का वृक्षारोपण किया। और इन पौधों की आगामी पाँच वर्षों तक देखभाल और सुरक्षा का प्रण भी लिया |
इस सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापाजी ने अवगत कराया कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते इस वर्ष देहरादून में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा इसलिए सभा ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का यह संकल्प लेकर आगामी दिनों मे हरेला पर्व के अंतर्गत उत्तराखण्ड मे सभा सभी 44 शाखाओं मे अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण अभियान का आवाह्न किया गया है।
इस वृक्षारोपण अभियान में सभाके वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री,उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, महामंत्री गोपाल क्षेत्री श्रीमती प्रभा शाह, मधुसूदन थापा, शंकर थापा, श्याम राना, पूर्णिमा प्रधान , विमला थापा, विता क्षेत्री ,कम्प्यूटर एवं सिलाई – कढ़ाई प्रक्षिकु एवं शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहे |