उत्तराखण्ड : 18 मई 2024, चमोली। श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की मददगार बन रही चमोली पुलिस। साकेत तिराहा पर ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को एक बैग मिला, बैग के मालिक का पता लगाने हेतु पुलिस कर्मियों द्वारा अपने स्तर से प्रयास किया गया तो बैग जय कुमार यादव निवासी कुमखिया जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश का होना पाया गया। जिसे सकुशल उनके सुपुर्द किया। श्रद्धालु द्वारा बताया गया की गलती से उनका बैग साकेत तिराहा पर छूट गया था। जिस कारण वे काफी परेशान थे।
गुजरात से श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु द्वारा पुलिस कर्मियों को सूचना दी कि उनका मोबाइल फोन श्री बद्रीनाथ जी में कहीं खो गया है, जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल की ढूँढखोज कर महिला श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया।
मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी अमित लटवाल को एक मोबाइल फोन मन्दिर परिसर में मिला, फोन स्वामी के संबंध में आस-पास पूछताछ की तो फोन स्वामी का कुछ पता नहीं चल पाया जिसके पश्चात उनके द्वारा उक्त मोबाइल फोन को सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में जमा किया गया। सीसीटीवी कन्ट्रोल से लगातार अनाउंसमेन्ट किया गया तो उक्त मोबाइल महिला श्रद्धालु श्रीमती लता पंजाब राव निवासी जिला व तहसील अमरावती महाराष्ट्र का होना पाया गया। जिसे अ.उप निरीक्षक कमल पाठक द्वारा सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
राजकोट गुजरात से श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु लता बहन व गीता बहन दर्शन के दौरान भीड़ में अपने परिवारजनों जिसे बिछड़ गयी, उनके द्वारा मन्दिर ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों से सहायता मांगी गयी। जिसके पश्चात पुलिस कर्मियों द्वारा कन्ट्रोल से अनाउंसमेन्ट कर लता बहन व गीता बहन को सकुशल उनके परिजन आनंद व किशोर चंद्र शुक्ला से मिलाया गया।