बिछडों को अपनो से मिलाकर मानवता का फर्ज निभाती दून पुलिस!
उत्तराखण्ड : 14 मई 2024 ,देहरादून। दून पुलिस बिछडों को अपनो से मिलाकर मानवता का फर्ज निभा रही हैं।ऋषिकेश क्षेत्र में लापता हुए बुजुर्ग व्यक्ति को दून पुलिस द्वारा तलाश कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। पुलिस से मिली त्वरित सहायता पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। गत रात्रि में गगन सूरी निवासी दिल्ली द्वारा बस अड्डा पुलिस चौकी पर आकर सूचना दी की उनके वृद्ध पिताजी एसपी सूरी उम्र 75 वर्ष उनके साथ चार धाम यात्रा हेतु ऋषिकेश आए थे। जो ऋषिकेश में घूमने के दौरान उनसे बिछड गये है। जिन्हें उनके द्वारा ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, पर उनके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। उनके द्वारा अपने पिताजी को ढूंढने का पुलिस से अनुरोध किया गया। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी, बस अड्डा ऋषिकेश द्वारा अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों को गुमशुदा व्यक्ति की फोटो देकर बस अड्डे तथा उसके आसपास के क्षेत्र में खोजने के लिए रवाना किया गया। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से ऋषिकेश व आसपास के थानो में गुमशुदा व्यक्ति की फोटो को प्रसारित करते हुए उन्हें ढूंढने हेतु अवगत कराया गया, पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से गुमशुदा एसपी सूरी को पुलिस टीम द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया, जिन्हें उनके परिजनो से सम्पर्क कर उनके सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर परिजनों द्वारा दून पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यशैली की प्रंशसा की गई।