पुलिस कर्मियों के लिये नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन !
उत्तराखंड : 08 मई 2024 ,देहरादून। पुलिस कर्मियों तथा उनके परिवारजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य शिविर के दौरान पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करते हुए चिकित्सिय परामर्श दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिह के निर्देशों पर पुलिस कर्मियों एंव उनके परिजनों को स्वास्थय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न थानों, पुलिस लाइन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के प्रयासों से ग्राफिक एरा अस्पताल से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस कर्मियों को स्वास्थय के प्रति जागरूक किये जाने हेतु थाना क्लेमेन्टाउन में पुलिस कर्मियों तथा उनके परिवारजनों हेतु नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अपना तथा अपने परिवारजनों का निशुल्क हेल्थ चेकअप करवाया गया। कैम्प मे फिजिशियन, गायनों महिला चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ द्वारा सभी पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनो का शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि का नि: शुल्क परिक्षण करते हुए उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया।