उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

गर्मी में गंगनहर में नहाना कहीं बन न जाए मौत का सबब!

Spread the love

उत्तराखंड:14 जून 2025 शनिवार को हरिद्वार /रूड़की  थाना पिरान कलियर क्षेत्र में इस  गर्मी के मौसम में रूड़की गंगनहर में पुल से छलांग लगाकर नहाने की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें कई बार दुर्भाग्यपूर्ण डूबने की घटनाएँ भी घटित हो चुकी हैं।

स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया के माध्यम से थाना पिरान कलियर पर लगातार ऐसी जानकारियाँ प्राप्त हो रही थीं, जिनमें विशेषकर कलियर दरगाह आने वाले जायरीनों द्वारा गंगनहर में जान जोखिम में डालकर नहाने की सूचना दी जा रही थी।

हरिद्वार /रूड़की   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से एक सघन अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत कलियर गंगनहर घाट और अन्य संवेदनशील जलस्रोतों के किनारों पर पुलिस टीमों ने गश्त व निगरानी करते हुए कार्यवाही की।

पुलिस द्वारारूड़की  गंगनहर घाट पर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचा रहे 10 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। इनसे कुल ₹2500/- का संयोजन शुल्क वसूला गया, साथ ही सभी को भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई।

हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे गंगनहर, नदियों या अन्य जलस्रोतों पर संयम और शांति बनाए रखें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से निर्धारित दूरी का पालन करें, पुलिस/प्रशासन के निर्देशों का सम्मान करें और धार्मिक पर्यटन को गरिमामयी बनाए रखने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button