उत्तराखंड : 24 अप्रैल 2024,देहरादून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत ने सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण हर्ष यादव के निर्देशन में स्थानीय केंट कन्या इंटर कॉलेज गड़ी कैंट मैं एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में छात्रों को 6 से 14 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को निशुल्क गुणवत्ता शिक्षा दिए जाने के बारे में अनुच्छेद 21 ए के तहत विस्तृत जानकारी दी गई। प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर रावत ने बताया कि छात्राओ को नशा मुक्ति में बच्चों की स्वयं की जागरूकता तथा अभिभावकों एवं अध्यापकों की भूमिका के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस शिविर में विशेष रूप से उपस्थित उत्तराखंड एडस सोसाइटी की काउंसलर मिस रेनू कुकरेजा ने छात्राओ को एचआईवी एड्स की जानकारी उसके बचाव के बारे में जानकारी के साथ-साथ मां से उसके होने वाले बच्चे में एचआईवी होने की संभावना के बारे में भी बताया गया। उन्होंने छात्राओ का आह्वान किया कि एचआईवी की समय पर जांच एवं एआरटी दवाइयां लेने के बारे में भी छात्राओं को बताया। मिस रेनू ने छात्राओ का आहवान किया कि अगर एडस से बचना है तो नशे से दूर रहना होगा। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ निधि खंडूरी कॉलेज की शिक्षिकाएं एवं 70 छात्राएं उपस्थित थी।
Related Articles
Check Also
Close