उत्तराखण्ड : 18 अप्रैल 2024 ,देहरादून। प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्ष यादव के निर्देशानुसार आज एवन एजर स्कूल नेशविला रोड में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा बच्चों को बताया गया कि 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा दी जाती है, इसके तहत हर बच्चे को इसका लाभ उठाना चाहिए तथा इसकी जानकारी अन्य लोगों को भी देनी चाहिए। श्री रावत ने आगे छात्र छात्रों को गुड टच बैड टच, सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर भी जागरूक किया। श्री रावत ने छात्र छात्रों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जो निशुल्क सहायता दी जाती है इसका सभी लोगों को फायदा उठाना चाहिए। वही प्रातः कालीन सत्र में श्री रावत ने पानी की समस्याओं के समाधान हेतु जो पत्र जल संस्थान को दिया गया था उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन भी किया।
Related Articles
Check Also
Close