
उत्तराखण्ड : 05 अप्रैल 2024 ,डोईवाला। लोक हितकारी परिषद ने पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने की मांग उत्तराखंड जल संस्थान से की है। परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि अभी गर्मियों की शुरुआती समय में ही पेयजल संकट सामने आने लगा है ऐसे में जब गर्मी प्रचंड होगी तो लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर 18 प्रेम नगर बाजार में सुबह के समय पेयजल आपूर्ति नहीं की गई जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा । उन्होंने गर्मियों में पेयजल आपूर्ति का समय बढ़ाने और इसे सुचारु करने की मांग जल संस्थान से की है ।