उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमचंपावत

चंपावत में एक व्यक्ति की हत्या कर गड्ढे में फेंका, आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई।

उत्तराखंड: 29 मार्च 2024, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जनपद चंपावत क्षेत्र में- मंगलवार 26 मार्च को रात लगभग 11.00 बजे होली पर पान सिंह पुत्र कैलाश सिंह मंगललेख. ब्लाक की हत्या कर शव  खाले में पड़ा मिला।

बताया जा रहा है कि इस पान सिंह (24)युवक की दुकान पर हत्या कर दी गयी। सुबह परिवार वालों को सलयानी में पड़ा मिला पुलिस पूछताछ कर 28 मार्च को पोस्टमॉर्टम किया गया।

सूत्र के मुताबिक आरोपी दुकानदार भगवान सिंह / किसान सिंह और पिता मदन सिंह सहित अन्य साथियों द्वारा हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया। साथ ही शव को ठिकाने लगाने के लिए दूर फेंक दिया गया.

इस दौरान मृतक पान सिंह के खून. जैकेट. जुता. मोबाइल आरोपी द्वारा फेंक दिया गया था। जबकि आरोपी के घर की फोन की डिटेल निकाली जाय रात 10 बजे के बाद सभी. कॉल डिलीट की गई। वहीं इस दौरान मृतक के परिवार सहित गांव में खतरा बढ़ गया।

इस घटना के बाद मृतक के परिवार वाले न्याय की मांग कर रहे हैं। साथ ही परिजनों का आरोप है कि हमें  उचित न्याय चाहिए बिना किसी कारण के सताकर हत्या की साजिश रची थी।. आरोपियों को कठोर सजा हो तीनों आरोपी और अन्य साथियों को फांसी की सजा हो मौत के बदले मौत तभी मेरे मन में तसल्ली होगी।

वहीं उत्तराखंड पुलिस द्वारा  पूछताछ में सभी सुबूतों के मध्य नजर उचित कारवाई हो.आरोपी के परिवार की फोन की कॉल डिटेल निकाली जाय। परिजनोंं का आरोप है कि. पान सिंह की हत्या भगवान  सिंह/ किसान सिंह और पिता मदन सिंह अन्य साथियों के साथ साजिश रची गयी थी।

जल्द से जल्द कारवाई करके सभी दोषियों को कानून प्रक्रिया से फांसी की सजा सुनाई जाए। जिसमें परिवार वालों को न्याय मिले।

साथ ही पुलिस विभाग और उत्तराखण्ड सरकार से उक्त प्रकरण पर गहनता से सुबूतों के आधार पर उचित जांच की मांग की जाती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button