उत्तराखंड: 27 मार्च,नारायणबगड़ (चमोली)। प्रखंड के सुदूर उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के कोथरा गांव में बुधवार को एक मकान में आग लग गई। इस दौरान चार कमरों में भीषण आग फैलने से यहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के दौरान परिवार पड़ोसी के मकान में सो रहा था जिससे उनकी जान बच गई। कोथरा में योगम्बर सिंह के मकान में अचानक आग लग गई। लोग मकान में रह रहे परिवार को बचाने के लिए आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन जब परिवार को सकुशल देखा पड़ोसी के यहां देखा तो लोगों ने राहत की सांस ली। घटना की रात को मकान मालिक योगम्बर सिंह पास के गांव सुनभी गया था। जिस वजह से उनकी पत्नी मंजू देवी अपने दो बच्चों के साथ पड़ोसी के घर सोने चली गई थी। इसी वजह से उनकी जान बच गई। गांव वालों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की लेकिन तब तक सबकुछ राख हो चुका था।ग्रामीण खीमसिंह पंवार ने दूरभाष पर बताया कि वे मंगलवार रात्रि को पास के गांव में किसी आयोजन में शामिल होंने गए थे और मकान मालिक योगंबर सिंह भी उनके साथ थे। बताया कि उनकी धर्मपत्नी मंजू देवी और दो बच्चे रात को अपने पड़ोसी के घर में सोने चले गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल राजस्व पुलिस को दी। राजस्व उपनिरीक्षक रीता बिष्ट ने बताया कि वे मौके पर जाने के लिए रवाना हो गई हैं। ग्राम प्रधान वंदना नेगी ने इस आगजनी की घटना से बेघर हुए परिवार को तत्काल फौरी तौर पर मदद दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।
Related Articles
मोदी-धामी की मजबूती से ही उत्तराखंड का अगला दशक
19 hours ago
Check Also
Close
-
मोदी-धामी की मजबूती से ही उत्तराखंड का अगला दशक19 hours ago