
देहरादून/उत्तराखण्ड: 27 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को नई दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट, देहरादून पहुंचे। वही इस दौरान देहरादून स्थित हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुशलक्षेम जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
बता दे कि 25 Oct.–2023: को सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कमर में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के जन संपर्क अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि काशीपुर से देहरादून आते समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता को कमर दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट के बाद पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन अस्पताल में रुकने की सलाह दी है।
बता दे कि वही इस मौके पर बृहस्पतिवार को हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कई नेता व मंत्री मिलने पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,कुलाधिपति विजय धस्माना, शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक ओम गोपाल, सतपाल ब्रह्मचारी , पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक मनोज रावत,आदि ने अस्पताल जाकर कुशलक्षेम पूछी।