देहरादून/उत्तराखण्ड: 12 JAN.–2024: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित एक होटल में Canon कम्पनी द्वारा Cinemetography Workshop का आयोजन देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी को सहयोगी बनाकर, नीलकंठ एलेक्ट्रॉनिकस् के साथ जिसमे 60 से अधिक सदस्यों ने फिल्म मेकिंग व आधुनिक सिनेमाटिक टिप्स की जानकारी conon EOS maestro, Nitin Arora द्वारा दी गयी।
आज वही इस Canon से वर्कशॉप मे शिवम अवस्थी (RBM), अमित शर्मा, रहे देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी देहरादून की एक मात्र संस्था है जो महानगर के फोटोग्राफर्स के लिए समय समय पर सभी कम्पनियों के सहयोगी बन सदस्यों के लिए वर्कशॉप आयोजित करती है। वही इस दौरान समिति के सदस्यों ने सचिन शर्मा द्वारा इस वर्कशॉप के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर समिति के संस्थापक (अध्यक्ष) मनीष शर्मा का कहना है की समिति पिछले 3 वर्षो से पंजीकृत है परंतु सदस्यता के नाम पर सदस्यों से कोई शुल्क नही लिया जाता पर 1 मार्च 2024 से मात्र 250 रुपए सदस्यता शुल्क पर सदस्यों के रजिस्ट्रेशन कर उनको प्रमाण पत्र व आई डी कार्ड दिये जायेंगे। साथ ही फोटोग्राफर समाज अपने कार्य क्षेत्र से अलग बहुत से सामाजिक कार्यो मे अपनी पूर्ण भागीदारी निभाता है जैसे विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विशाल रक्त दान व् निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, बेसहारा पशुओ के इलाज के लिए शेल्टर को दवाइयाँ प्रदान करना, दिव्यंको के लिए संभव मदद व निर्धन बच्चो को पढाई के लिए हर संभव मदद प्रदान करती है। साथ ही इन सब नेक कार्यों मे देहरादून के फोटोग्राफर्स अपना पूरा सहयोग करते है जिसके लिए वह सब धन्यवाद के पात्र है।
वही इस कार्यक्रम मे समिति से आसिफ असलम, गौरव नागपाल, अजय लाल, हरमिंदर सिंह, विकास गुप्ता, संजय मित्तल, राजीव गुप्ता, मनोज धिमान, बिट्टू राजपूत, शिव कुमार, गगन बत्रा, शिवराज ठाकुर, सन्नी कुमार, नरेश वर्मा, शुभम शर्मा, तरुण राठौर, ललित जयस्वाल, जिम्मी मरवाह, विशाल त्यागी, रविंद्र कुमार,अमित आदि शामिल थे।