
देहरादून/उत्तराखण्ड: 30 Nov.–2023: देहरादून स्थित रिलायंस ज्वैल्स शोरूम लूट प्रकरण में पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त अभिषेक का दिनांक: 30-11-2023 का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया गया था। रिमाण्ड के दौरान अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के रास्ते भागने तथा चेकिंग के दौरान पुलिस से बचने के लिये रास्ते में धूलकोट के जंगल में अपने पहने कपड़े बदलते हुए अपना हुलिया बदलकर घटना में प्रयुक्त अस्लाह तथा उक्त कपड़ो को वही छिपाना बताया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर धूलकोट के जंगल से घटना में प्रयुक्त एक अदद 32 बोर पिस्टल, मैगजीन, 04 जिन्दा कारतूस व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने कपडे (एक कमीज, एक जीन्स आदि) बरामद किये गये। वही इसी के साथ ही अवैध अस्लाह बरामद होने पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।