उत्तराखंडदुर्घटना/दुखदपौड़ी गढ़वालमौसम/आपदा
फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एयरफोर्स के 3 विशेष विमान ला रहे 25 टन भारी मशीन!
देहरादून/उत्तराखण्ड: 15 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को जनपद उत्तरकाशी स्थित टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर आ रहे हैं, जो मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचने में मददगार साबित होगी। इस मशीन के जरिए प्रति घंटे 5 मी मलबा पार किया जा सकेगा। बुधवार शाम से इस मशीन के जरिए काम शुरू करने की कोशिश की जाएगी।
वही इस दौरान दिल्ली से मशीनें की एयर लिफ्ट की गई, जो चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतारी गई। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर साइट तक मशीनें पहुंचाई जाएंगी। वहीं अब नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की भी मदद ली जा रही है।