देहरादून/उत्तराखण्ड: 01 Aug… 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून में आज सीयूईटी 2023 स्नातक परीक्षा परिणाम के आधार पर (B.A., B.Sc., B.Com.) बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ। वही इसी के साथ सीयूईटी 2023 परिणाम के आधार पर सत्र 2023 -24 के लिए (B.A., B.Sc., B.Com.) बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। प्रवेश प्रक्रिया हेतु कमेटी का निर्धारित समय 10:30 से 1:30 तक रहेगा l
वही इस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट/ लिंक davpgcollege.in पर प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी गई, है, जिससे आज पहले दिन सुचारू रूप से विभिन्न कमेटियों द्वारा प्रवेश किए गए l
वही इस दौरान उन्होनें ने कहा डीएवी कॉलेज में प्रवेश प्रथम सूची से 3 अगस्त तक किए जाएंगे l वह सभी छात्र छात्राएं जो (B.A., B.Sc., B.Com.) प्रथम मेरिट सूची में है, वह आगामी 2 दिनों में अपने प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा करें तत्पश्चात अगली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी l
वही इस दौरान (HNB) हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय, श्रीनगर, गढ़वाल से संबद्ध, डीएवी महाविद्यालय देहरादून के अंतर्गत प बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया समिति के समन्वयक प्रोफेसर रमेश शर्मा ने बताया कि प्रवेश समिति आज प्रवेश के पहले दिन अपने निर्धारित समय पर निर्धारित स्थानों पर बैठी, जिसमें आज बीएससी पीसीएम में 29, पीएमएस में 3, सीबीजेड में 15 बीकॉम में 67 ,तथा बीए में कुल 42 छात्र-छात्राओं ने आज प्रवेश लिया l