उत्तराखंडदेहरादूनशासन-प्रशासन

कैबिनेट मंत्री की बैठक में अपने-अपने क्षेत्रों में हैण्डपम्पों की संख्या बढ़ाने पर जोर…!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 26 JULY .. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को जनपद  हरिद्वार स्थित  मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) में प्रभारी मंत्री  सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई। प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बताया कि वार्षिक जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद हरिद्वार का परिव्यय 6234.48 लाख रूपये अनुमोदित किया गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद का अनुमोदित परिव्यय 4942.00 लाख रूपये था। इस प्रकार विगत वर्ष के सापेक्ष जनपद हरिद्वार के परिव्यय में 26.15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

आज वही इस दौरान  कैबिनेट मंत्री ने  आपदा का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार के कई क्षेत्र अतिवृष्टि की वजह से आपदा प्रभावित क्षेत्र हैं तथा मुख्यमंत्री से सलाह मशविरा करके आपदा के अन्तर्गत जो भी कार्य करने होंगे वे किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों का आकलन करने के लिये एक केन्द्रीय टीम भी यहां आ रही है।

जगह-जगह हो रहे जल भराव का उल्लेख करते हुये मा0 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहुत से नाले पहले उत्तर प्रदेश के पास थे, लेकिन अब वे उत्तराखण्ड के अधीन हैं, ऐसे नालों आदि की सफाई के लिये एक ड्रेनेज विभाग सृजित करने के लिये प्रस्ताव लाया जायेगा।

इस मौके पर  बैठक में अधिकतर जन-प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हैण्डपम्पों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया, जिस पर मा0 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मा0 जन-प्रतिनिधियों के अनुरोध पर हैण्डपम्पों की संख्या निश्चित रूप से बढ़ाई जायेगी।

मेला नियंत्रण भवन परिसर पहुंचने पर मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज को जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल ने स्वागत व अभिनन्दन स्वरूप तुलसी का पौधा भेंट किया।

वही इस  समिति की बैठक में रूड़की विधायक  प्रदीप बत्रा, ज्वालापुर विधायक ई0 रवि बहादुर, भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश, झबरेड़ा विधायक  विरेन्द्र कुमार, पिरान कलियर विधायक श्री फुरकान अहमद, मंगलौर विधायकसरबत करीम अंसारी, लक्सर विधायक श्री शहजाद, हरिद्वार ग्रामीण विधायक श्रीमती अनुपमा रावत तथा जिला योजना समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की जन-समस्याओं को प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के सम्मुख रखा, जिस पर मा0 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों की जो भी समस्या हंै, उनका समाधान अवश्य किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किरण चैधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल, जिला योजना समिति के सभी सदस्य, पीडी श्री कैलाश तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मनीष दत्त, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, श्री डीईएसटीओ सुश्री नलिनी ध्यानी, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री मदन सेन, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुभाष शाक्य, राजस्व, समाज कल्याण, विद्युत, शिक्षा, महिला एवं बाल विकाास, उद्योग, उद्यान, परिवहन, सेवायोजन, पर्यटन, पशुपालन, डेयरी विकास, ग्रामीण निर्माण, गन्ना, वन सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button