उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में श्री सम्मान 2025 का भव्य आयोजन..!

उत्तराखण्ड: 07 सितंबर 2025 रविवार को देहरादून। सांख्य योग फाउंडेशन, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग एवं बैगिट कंसलटिंग ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में मार्गदर्शक श्री सम्मान 2025 का भव्य आयोजन शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड जस्टिस राजेश टंडन, राज्य मंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी परिषद सदस्य सुभाष भरतवाल तथा हिमाचल टाइम्स ग्रुप की ओनर सुश्री इंद्राणी पंडी मौजूद रहीं

इस अवसर पर मुख्य आयोजक डॉ. मुकुल शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के दीपक हमारे शिक्षक होते हैं शिक्षक के बिना किसी भी राष्ट्र की उन्नति संभव नहीं है। शिक्षक व्यक्ति को संस्कार और सभ्यता से जोड़ते हैं वहीं बैगिट कंसलटिंग ग्रुप की डायरेक्टर सुश्री प्रिया गुलाटी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में शिक्षा का अलग महत्व है और शिक्षक का हमारे जीवन में वही स्थान है ।जैसा जीने के लिए ऑक्सीजन का होता है शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि समाज में हमें पहचान भी प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें श्री आदर्श भाटिया, सुश्री नमिता ममगाईं, डॉ. स्वाति उनियाल, सुश्री एनी सिंह, श्रीमती अर्चना यादव कपूर, श्रीमती ललिता कोटिया, सुश्री प्रिया खुराना, सुश्री रीना जागी, सुश्री मेघा सुनेजा, डॉ. उपमा शुक्ला, सुश्री शिप्रा खन्ना, डॉ. जुही गर्ग, डॉ. मोना खन्ना, श्रीमती अरुंधति शुक्ला, श्री विशाल, श्रीमती छवि गुप्ता, श्रीमती कुसुम गुसाईं, श्रीमती शालिनी रोहिल्ला, श्रीमती नलिनी आनंद, श्री चन्दन सिंह घुघत्याल, श्री राजकुमार त्रेहन एवं डॉ. उमा शर्मा शामिल रहे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री हिमांशु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button