उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

डीएवी कॉलेज में छात्रों ने नशामुक्ति हेतु शपथ ली! (ABVP)

देहरादून/उत्तराखण्ड: 12 JULY .. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित नथुवावाला में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के 75 वें स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर  डीएवी कॉलेज में छात्रों ने नशामुक्ति हेतु शपथ ली गयी तथा विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट ने कहा कि नशा हमारे सामाज को अंदर से धीरे धीरे खुकला कर रहा हैं देश के दुश्मनों ने षड्यंत्र के हमारी युवाशक्ति को बर्बाद करने के लिए नशे का जाल फैलाया हैं जिससे हमें खुद ओर अपने समाज को भी बाहर रखकर नाश मुक्क्त पर्यावरण युक्त समाज की जिम्मेदारी बनती हैं।

वही इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट ने सभी विद्यार्थियों को नशे मुक्त की शपत दिलाई जिसमें इकाई अध्यक्ष अमन जोशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरन, जनजातीय प्रान्त प्रमुख सागर तोमर, ऋषभ मल्होत्रा, सुमित कुमार, यशवंत पंवार,करन घाघट, नवदीप नेगी, रहे। वही  रायपुर नगर जिला देहरादून का प्रतिभा सम्मान समारोह सरस्वती विद्या मंदिर नथुवावाला में संपन हुआ।  जिसके अंतर्गत रायपुर नगर के आस_पास के 10 इंटर कॉलेजों के टॉप 5 विधार्थियो को सम्मानित किया!

इस अवसर पर  विधा मंदिर नथुवावाला के प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए छात्र_छात्राओं को शिकछंड छेत्र में आगे बड़ने के लिए प्रेरित किया, प्रदेश सहमंत्री ABVP ऋषभ रावत  ने विद्यार्थियों को विधार्थी परिषद् के इतिहास पर प्रकाश डाला और ABVP के आयामों के बारे में बताया, जिला संयोजक अर्जुन नेगी जी ने विधार्थी परिषद् के आगामी कार्यक्रमों पे चर्चा की साथ ही नगर मंत्री रायपुर किरन कोठारी जी ने सभी मंच पे उपस्थित अतिथियों का और विधार्थियो का धन्यवाद व्यक्त किया इस मौके पर छात्र महासंघ महासचिव उदित मौर्य, छात्र संघ उपाध्यक्ष वंशिका जवाड़ी, महानगर सहमंत्री साक्षी त्यागी , महानगर सहमंत्री अंकित पयाल,वंशिका पंवार, सागर चौधरी, ऊषा नकोटी, श्वेता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button