उत्तराखंडत्योहार/दिवसदेहरादून
राज्यपाल ने किया कन्याओं का पूजन!
उत्तराखण्ड : 16 अप्रैल 2024 ,देहरादून । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को सपरिवार चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के अवसर पर राजभवन में पूरे विधि-विधान से देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि का पर्व केवल व्रत और उपवास का नहीं, बल्कि नारी शक्ति और कन्याओं के सम्मान का भी पर्व है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के लिए कामना की।