उत्तराखण्ड : 11 अप्रैल 2024,चमोली। चमोली पुलिस का कहना हैं की शान्तिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी हैं। पुलिस का कहना हैं की निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें यह है प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च कर जनता से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में आज कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स व आईआरबी के जवानों द्वारा कस्बा सिमली कर्णप्रयाग में फ्लैग मार्च किया गया।