उत्त्तराखण्ड: 27 मार्च 2024,बडकोट। बडकोट तहसील क्षेत्र के मोल्डा खांसी मोटर मार्ग पर रात्रि को एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक सहित सात लोग घायल हो गए। जिन्हें खांसी गांव के ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बडकोट सीएचसी लाया गया। इनमें से एक को ज्यादा चोट लगने से हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया।एसएचओ संतोष कुंवर ने बताया कि घटना करीब रात 11 बजे की है। सीएचसी के प्रभारी डॉ अंगद राणा ने बताया कि खांसी गांव के एक गंभीर घायल को रेफर किया गया है जबकि छह लोगों का उपचार बड़कोट में चल रहा है। दुर्घटना ग्रस्त वाहन में मोल्डा व खांसी के लोग थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
चर्चित गढ़वाली फिल्म घपरोल का ट्रेलर लॉन्च10 mins ago