उत्तराखंड:14 मार्च 2024, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैंप कार्यालय देहरादून में उत्तराखंड राज्य में कार्यरत संविदा, सामान्य श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम-1948 के अंतर्गत आच्छादित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उत्तराखंड राज्य में कार्यरत संविदा /सामान्य श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम-1948 के अंतर्गत आच्छादित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने सभी पहलुओं पर गहन मंत्रणा करने के पश्चात सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की अध्यक्षता में इसके सभी पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कमेटी गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेश बगोली, ए.डी.जी श्री अमित सिन्हा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close