उत्तराखंडदेहरादूनमौसम/आपदा

अनुकूल बर्फबारी न होने की जड़ी – बूटी के उत्पादन पर खासा असर

Spread the love

उत्तराखंड: 13 Jan.2026, मंगलवार को देहरादून । उत्तराखंड  (ऊखीमठ) में  जडी – बूटियो के अस्तित्व पर खतरा। 2026  जनवरी माह के दूसरे सप्ताह मे हिमालयी क्षेत्रो मे मौसम के अनुकूल बर्फबारी न होने से सुरम्य मखमली बुग्यालो मे उगने वाली बेशकीमती जडी – बूटियो के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे है । हिमालयी क्षेत्रो मे कीडाजडी, कूट , कुटगी सहित दर्जनो प्रजाति की जडी – बूटियो के उत्पादन के लिए बर्फबारी आवश्यक मानी जाती है । मगर इस वर्ष अभी तक मौसम के अनुकूल बर्फबारी न होने के जडी – बूटियो के उत्पादन पर खासा असर देखा जा रहा है । आने वाले दिनो मे यदि मौसम के अनुकूल बर्फबारी नही हुई तो बरसात के समय बुग्यालो मे 6 माह प्रवास करने वाले भेड़पालको के सम्मुख चारे का संकट बन सकता है ।

 वही दूसरी ओर  चमोली स्थित रूद्रप्रयाग,   केदार में एक बार *फिर मौसम ने करवट बदल दी है । केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रो मे बादल छाने व निचले इलाको मे सर्द हवाओ के चलने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर लहर की चपेट मे आने से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है । केदार घाटी के निचले भूभाग के तापमान मे भारी गिरावट आने से ग्रामीण घरो मे कैद रहने को विवश बन गये है तथा मुख्य बाजारो मे व्यापारी अलाव के सहारे दिन गुजार रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button