उत्तराखंडदेहरादूनरोजगारसामाजिक

निःशुल्क चैरिटी बाजार से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर: NAPSR ने किया शुभारंभ: ब्रिगेडियर बहल,

उत्तराखण्ड: 13 दिसंबर 2025 शनिवार को देहरादून । महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने चैरिटी बाजार और निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का रायपुर मे शुभारंभ किया है । जिसका उद्दघाटन सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर के०जी०बहल, तारा फाउंडेशन की चेयरपर्सन मैडम शेरिंग लुडिंग,स्वयं सिद्धा (सोवा) की अध्यक्षा रुकसाना हुसैन,व समाज सेविका विभा नौडियाल ने किया ।

एनएपीएसआर के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि महिलाओं मे रोजगार करने की एक अद्भुत शक्ति होती है किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण निम्नवर्गीय व अति निम्नवर्गीय महिलाएं रोजगार की दिशा मे अपने को साबित नही कर पाती यदि उन्हे कुछ करने का अवसर दिया जाए तो वो कई क्षेत्रों मे पुरुषों को भी पीछे छोड़ने का दम रखती हैं । इसके लिए एनएपीएसआर द्वारा महिलाओं को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने व उनको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए काफी समय से प्रयास चल रहे थे किन्तु समझ नही आ रहा था कि कैसे इनके लिए कुछ किया जाए । काफी सर्वे करने के बाद संस्था द्वारा यह निर्णय लिया गया कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक ऐसे केंद्र की स्थापना की जानी चाहिए जहां से उन्हे निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके और बिना लागत के रोजगार की शुरुआत की जा सके ।

इसी के चलते एनएपीएसआर ने चैरिटी बाजार बाजार एवं निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं/बालिकाओं को नए व पुराने कपड़ो से उत्पाद तैयार करने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा व जो महिलाएं घर से कोई रोजगार करना चाहती हैं उनको घर से ही बिना लागत के रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और इन सब से होने वाली आमदनी का उपयोग पढ़ाई मे अव्वल आने वाली निर्धन कन्याओं की स्कॉलरशिप हेतु व निर्धन अनाथ कन्याओं की शादी एवं महिलाओं मे होने वाली स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के इलाज मे खर्च किया जाएगा । इस अवसर पर स्वयं सिद्धा (सोवा) की सचिव स्वीटी कलेर,ममता गुप्ता,गार्गी नौडियाल,गौरी नौडियाल,शांति प्रशाद जखमोला, कविता खान,कावेरी सिंह,अफसाना सुल्तान,संजय कुमार,अमर सिंह,अलियाह खान,शानवी सिंह,ईशान खान,प्रत्यक्ष सिंह,मीरा तिवारी, आदि अधिक संख्या मे शामिल लोगों ने इस पहल की सराहना की व आनन्द उठाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button