थाना नेहरूकॉलोनी तथा एल0आई0यू0 देहरादून को दिनांक – 20-11-2025 को अवैध रूप से बार्डर क्रास कर भारत में आकर रह रहे एक बांग्लादेशी पुरूष के नेहरुकोलोनी क्षेत्र में एक महिला के साथ रहने की सूचना प्राप्त हुयी। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त दोनों संदिग्ध महिला व पुरूष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हिरासत में लिये गये व्यक्ति ने अपना असली नाम ममून हसन पुत्र मौ०अली यासीन निवासी मूल पता आनंदोवास थाना मुजीबनगर जिला मेहरपुर बांग्लादेश व महिला द्वारा अपना नाम रीना चौहान पुत्री श्री विश्वजीत सिंह निवासी ट्यूटार पोस्ट बिरनाद तहसील त्यूणी जनपद देहरादून बताया।
इस दौरान सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्ता रीना द्वारा बताया गया कि वह वर्तमान में ममून हसन के साथ अलकनंदा इन्क्लेव नेहरू कालोनी में किराये पर रह रही है व उसके द्वारा ममून हसन के भारत के फर्जी प्रमाण पत्र अपने पूर्व पति सचिन चौहान के नाम पर बनाये गये हैं तथा वर्तमान में वह ममून हसन (सचिन चौहान) के साथ पति पत्नी के रूप में रह रहे हैं।
वही दूसरी ओर फर्जी दस्तावेजो के आधार पर अवैध रूप से देहरादून में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के प्रकरण में पुलिस द्वारा अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए बांग्लादेश में संपर्क कर दोनों अभियुक्तों द्वारा बांग्लादेश में 10 अप्रैल 2022 को किये गए निकाहनामे से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए गए हैं। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा सभी कड़ियों को जोड़ा गया, जिसमें फेसबुक के माध्यम से हुई मुलाकात के बाद दोनों अभियुक्तों के अवैध रूप से बांग्लादेश जाने तथा बांग्लादेश में निकाह करने के बाद अवैध रूप से वापस भारत में आने की पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी, तथा वापस भारत आने के बाद अभियुक्तो द्वारा अन्य व्यक्तियों की सहायता से महिला के पूर्व पति के नाम पर अवैध बांग्लादेशी नागरिक के भारतीय दस्तावेज बनाए गए थे।