
उत्तराखण्ड: 18 नवंबर 2025 मंगलवार। को देहरादून महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में पद्मश्री डॉ. बी.के.एस. संजय ने सड़क सुरक्षा पर विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है और अधिकांश दुर्घटनाएँ जागरूकता और सतर्कता से रोकी जा सकती हैं।
डॉ. संजय ने राष्ट्रीय आँकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि करीब 70 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएँ आधी रात से सुबह आठ बजे के बीच होती हैं और इनमें लगभग आधी घातक होती हैं। उन्होंने इसे अत्यंत गंभीर स्थिति बताते हुए रात के समय सुरक्षित ड्राइविंग पर विशेष जोर दिया। व्याख्यान के दौरान उन्होंने सीट बेल्ट और हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, तेज रफ्तार और ध्यान भटकाने वाली ड्राइविंग से बचने तथा यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “गोल्डन आवर” में समय पर प्राथमिक उपचार कई जिंदगियाँ बचा सकता है।
उन्होंने युवाओं से सड़क सुरक्षा अभियान की बागडोर संभालने का आह्वान किया और विश्वविद्यालयों से अपेक्षा की कि वे सड़क सुरक्षा शिक्षा को अपने कार्यक्रमों में शामिल करें। सत्र के बाद छात्रों ने ट्रॉमा केयर और सुरक्षा अभियान में योगदान जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, डॉ. ब्रजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ. संजय के प्रेरक व्याख्यान के लिए आभार व्यक्त किया।



