उत्तराखंडदेहरादूनमनोरंजन

देवभूमि की समृद्ध परंपराओं और गौरवशाली उत्सव हुआ आरंभ

 उत्तराखंड: 05 अक्टूबर 2025 रविवार को देहरादून / राजधानी स्थित  डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम, ओएनजीसी  में  उत्तराखंड  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने  30वें विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का शुभारंभ किया। 15 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में श्रीलंका, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और बेलारूस की लोकधुनें गूंजने के साथ ही देश-विदेश की संस्कृति का समागम देखने को मिलेगा।

इस के मौके पर   रीच संस्था की ओर से आयोजित हुए इस महोत्सव की शुरुआत विश्वविख्यात सरोद वादक पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खान की मनमोहक प्रस्तुति से हुआ। उनकी मधुर धुनों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। सरोद की तानों और तबलों की बेहतरीन जुगलबंदी ने माहौल को ऊर्जा और आनंद से भर दिया।

वही  महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर राज्यपाल ने कहा की यह केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत और विशेषकर देवभूमि उत्तराखण्ड की समृद्ध परंपराओं और गौरवशाली विरासत का उत्सव है। उन्होंने कहा कि “संस्कृति ही राष्ट्र की आत्मा है” और विरासत महोत्सव पिछले तीन दशकों से भारत की विविधता, कला और परंपराओं को जीवंत कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे शिल्पकारों और कलाकारों को सम्मान देने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करता है।

उन्होंने उत्तराखण्ड की संस्कृति को प्रकृति के साथ सामंजस्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि देवभूमि के मेले, त्योहार, लोकगीत और लोकनृत्य हमारी जीवंत धरोहर हैं। राज्यपाल ने कहा कि विरासत महोत्सव ने आज विश्व बंधुत्व और “विविधता में एकता” का संदेश देने वाला एक सशक्त मंच बना लिया है।

इस दौरान  राज्यपाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी विरासत और परंपराओं से जुड़ें। उन्होंने कहा कि जब नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को आत्मसात करती है, तभी वह आत्मविश्वास के साथ विश्व मंच पर खड़ी हो सकती है। उन्होंने सभी से यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि हम अपनी विरासत को सहेजेंगे, संरक्षित करेंगे और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएँगे।

राज्यपाल ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक’’, रीच संस्था के महासचिव आर. के. सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सुनैना प्रकाश, हेमंत अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button