प्रतिवर्ष इस उत्सव मेले की बढ़ती जा रही लोकप्रियता..!अध्यक्षा छेत्री

उत्तराखंड: 22 अगस्त 2025, शुक्रवार को देहरादून / राजधानी स्थित परेड ग्रांउण्ड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक प्रेसा वार्ता में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति (संस्था) की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा शाह. हरितालिका तीज मेला 2025 की अध्यक्षा श्रीमती सविता छेत्री ने पत्रकारो को बताया कि– इस वर्ष भी हरितालिका तीज सम्पूर्ण विश्व में रहने वाले हिंदु समाज में मनाया जाने वाला एक पवित्र धार्मिक पर्व है । अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली एवं पति की दीर्घायु , सौभाग्य कल्याण के साथ साथ परिवार में सुख-शांति हेतु हिंदु नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला पवित्र पर्व है।
इस दौरान इस प्रेस कांफ्रेस में अध्यक्षा ने कहा कि गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी इस उत्सव को मेले के रूपमें विगत 19वर्षों से भव्यरूपसे मनाती आ रही है। इस वर्ष भी गोर्खाली महिला तीज उत्सव कमेटी 24अगस्त 2025 , रविवार को, जसवंत सिंह (महेंद्र ग्राउंड) , गढ़ी कैंट में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला-2025 भव्य रूप मे आयोजित कर रही है | इस आयोजन को सफल बनाने हेतु तीज उत्सव कमेटी के सदस्य प्रचार-प्रसार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में एकजुट होकर लगे हुए हैं | इस समारोह के मुख्य आकर्षण — तीज क्वीन, तीज प्रिंसेस प्रतियोगिताएँ,वृद्धा नारी सम्मान एवं समाज को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान है |गोर्खाली व्यंजनों के स्टाल एवं गोर्खाली परिधान- गहनों एवं अन्य स्टाल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
साथ ही मीडिया प्रभारी देविन शाही ने अवगत कराया कि सांस्कृतिक लोकगीत एवं लोक संगीत तीज पर्व की आत्मा हैं |इसी परम्परा के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अपनी संस्कृति, परम्परा एवं भाषा को लोकनृत्यों के माध्यम से दर्शाने का प्यास किया है । इस उत्सव मेले में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए कलाकार मंच पर अपनी बेमिसाल लोक संस्कृति की सतरंगी छटा बिखेरेंगे ।
इस वर्ष मुख्य आकर्षण होगें –-नेपाल से आये हुए कलाकार– अस्मा बन्जाडे( अंतर्राष्ट्रीय लोक दोहरी गायिका) मधु परियार(अंतर्राष्ट्रीय लोक दोहरी गायक )इस मेले में अपनी बेमिसाल रंगारंग प्रस्तुतियाँ देंगे | इस उत्सव मेले को सफल बनाने में हमारे समाज की विभिन्न संस्थाएँ भी हमारा सहयोग करती हैं। न केवल गोर्खाली समाज अपितु अन्य समाज के लोग भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक सहयोग एवं शिरकत करते हैं |प्रतिलर्ष इस उत्सव मेले की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
उत्तराखण्ड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों एवं नेपाल देश के लोग भी इस आयोजन में शिरकत करते हैं |लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, काबीना मंत्री मा०गणेश जोशी , हंस फाउंडेशन के संस्थापक परम पूज्यनीय माता मंगलाजी और श्री भोले महाराज जी , पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्णजी एवं गणमान्यजनों एवं वरिष्ठ जनों को सादर आमंत्रित किया गया है ।
जिसमें राज्य के विभिन्न शहरों गाँवों एवं दूर दराज के क्षेत्रों से जनसैलाब एकत्रित होगा | चटक लाल रंग के परिधानों- गहनों से सजी मातृशक्तियों एवं उनके परिवार के सदस्यगणों से पूरा महेंद्र ग्राउंड लाल रंग की लाली से भर उठेगा।
इस अवसर पर गाँवों से आई हुई तीज टोलियाँ अपनी पारम्परिक वेशभूषा -गहनों से सज सँवर कर मादल की तालपर अपनी लोकनृत्य कला की छटा बिखेरेंगी | आये हुए अतिथिगण एवं दर्शकगण स्वादिष्ट गोर्खाली व्यंजनों का लुत्फ भी उठाएगें। इस आयोजन को लेकर सम्पूर्ण तीज कमेटी भी बेहद उत्साहित है।
वही इस प्रेस वार्ता में तीज कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा शाह कार्यक्रम अध्यक्षा सविता छेत्री रजि० अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा ,संरक्षक श्री सूर्य विक्रम शाही एवं श्रीमती गोदावरी थापली, संयोजिका श्रीमती उपासना थापा, सचिव पूजा सुब्बा, मीडिया प्रभारी देविन शाही एवं श्रीमती वंदना बिस्ट कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला खत्री. सांस्कृतिक सचिव उपाशना थापा एवं श्री, बुद्धिमान थापा श्रीमती पुष्पा छेत्री ,श्रीमती निर्मला थापा. श्रीमती सरोज गुरूंग ,श्रीमती सुनीता छेत्री. , श्रीमती कविता क्षेत्री ,श्रीमती माया पँवार, श्रीमती कविता शाही, श्रीमती विनिता खत्री , श्रीमती विनीता क्षेत्री, श्रीमती लोकमाया राई, श्रीमती मधु खनाल ,श्रीमती संध्या थापा, श्रीमती मधु क्षेत्री,श्रीमती उषा राना, श्री संजय मल्ल. मधुसूदन शर्मा.विशाल थापा. बी. के. बराल. टेकु थापा पी. एन. शेरपा. राजेंदर गुरुंग उपस्थित थे ।