बड़ोंनी जी के त्याग, तपस्या, बलिदान को हमेशा रखेंगे याद..!

उत्तराखण्ड: 18 अगस्त 2025 सोमवार को देहरादून /राजधानी स्थित घण्टाघर में पर्वतीय गाँधी स्वर्गीय इन्द्रमणि बड़ोनी जी पुण्यतिथि पर सुबह 11-30 बजे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य आंदोलन का पुरोधा रहें पर्वतीय गाँधी स्वर्गीय इन्द्रमणि बड़ोनी जी की 26वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। रवीन्द्र जुगरान एवं अशोक वर्मा ने स्व इन्द्रमणि बड़ोंनी जी के त्याग तपस्या बलिदान को हमेशा याद रखेंगे औऱ प्रदेश के सर्वांगीण विकास मेँ योगदान देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राज्य बनने के 25-वर्षों मेँ अब सरकार पहाड़ के समग्र विकास को लेकर स्व इन्द्रमणि बड़ोंनी जी के सपनों के अनुरूप गैरसैंण को राजधानी बनाने की दिशा मेँ कार्य करना चाहियॆ। गैरसैंण मेँ होने वाले मानसून सत्र मेँ सरकार तत्काल गैरसैंण को पहले जिला घोषित करें औऱ उसे स्थाई राजधानी बनायें।
केशव उनियाल ने कहा कि हमारे प्रदेश के नेता व प्रसाशन के अधिकारियों ने कभी बडोनी पार्क की सुध नहीं ली। पिछले एक वर्ष पूर्व भी इस स्तिथि के बारे में निगम व संस्कृति विभाग को अवगत कराया गय़ा था लेकिन परिणाम शून्य रहा। जनप्रतिनिधि ना वंहा पुष्प चढ़ाने की जहमत उठा पाते उनके सपनों के अनुसार ना स्थाई राजधानी , ना 371 की तर्ज पर सशक्त भू कानून , ना मूल निवास व अधिकार ना छोटी इकाइयों (जिलों) का गठन , ना गंभीरता के साथ पहाड़ पर बेहतरीन नीतियां बनाई गईं। पूरण सिंह लिंगवाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मंच प्रदेश हितों के लियॆ लगातार संघर्ष करता रहेगा चाहे मुजफ्फरनगर काण्ड के दोषियों को न्याय दिलाने की आवाज हो या लोकायुक्त लागू कराने की मांग हो या रोजगार शिक्षा के साथ बेहतरीन स्वास्थ्य की मांग हो।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यतः सलाहकार केशव उनियाल , पूर्व राज्य मन्त्री रवीन्द्र जुगरान , पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , जनकवि डा॰ अतुल शर्मा , प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , मोहन खत्री , हरी सिंह मेहर , मोहन थापा , राजेश पान्थरी , प्रभात डण्डरियाल , द्वारिका बिष्ट अरुणा , राधा तिवारी , शान्ति शर्मा , मोहम्मद शाहिद आदि रहें।