उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

पत्रकारों की विभिन्न समाचार पत्रो से संबंधित मुद्दों पर चर्चा : AISNA

उत्तराखंड: 20 जुलाई 2025, देहरादून स्थित  ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (AISNA) उत्तराखंड इकाई के शनिवार को एक बैठक *स्थान : GID रेस्टोरेंट हरिद्वार रोड देहरादून पर आयोजित की गई,   इस बैठक की अध्यक्षता आइसना उत्तराखंड इकाई के संरक्षक श्री गुरदीप सिंह टोनी जी की अध्यक्षता में की गई।

इस अवसर पर पत्रकारों की विभिन्न समाचार पत्रो से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में आइसना संरक्षक उत्तराखंड श्री गुरदीप सिंह टोनी ने कहा कि चूंकि पत्रकारिता अब प्रिंट मीडिया से आगे बढ़कर कई रूपों में फैल गई है, इसलिए पुराने कानूनों में संशोधन की आवश्यकता है। उन्होंने इस प्रक्रिया में पत्रकारों को भी भागीदार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब पत्रकार निष्पक्ष रहते हैं, तभी समाज में उनके प्रति सम्मान बढ़ता है। पत्रकारों को देशहित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि AISNA पत्रकारों के समर्थन में साथ खड़ी है.।

इस दौरान बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आइसना उत्तराखंड प्रदेश इकाई के महासचिव सोमपाल सिंह ने कहा कि आइसना एक परिवार है जहां आपसी प्रेम भाव के साथ सभी एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहा है कि पत्रकारों के हित की रक्षा करते हुए उन्हें निर्भीक पत्रकारिता के ऊंचे आयाम तक पहुंचाएं। साथ ही सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार और कई पत्रकारों के समस्याओं पर चर्चा की। जल्द ही अगली बैठक एक सप्ताह के अंदर की जाएगी।

ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य  जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक उत्तराखंड श्री गुरदीप सिंह टोनी जी वरिष्ठ पत्रकार , प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह ,सहसचिव अफरोज खां, कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, अशोक रावत, इफ्तिखार अहमद, सलीम खान, श्रीमती सविता थलवाल, कुमारी प्रज्ञा सिंह, अनिल आनंद, बाबू हसन आदि बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button