
उत्तराखंड: 03 जुलाई 2025 ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक: 03-07-25 को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत नटराज से श्यामपुर फाटक के बीच पुलिस तथा नगर निगत की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से सडक किनारे दुकानो के बाहर सामान लगाने/ रेहडी ठेली लगाकर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
इस दौरान पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 25 लोगों का चालान करते हुए 12500 रू0 का जुर्माना किया गया। अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान 32 से अधिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को भविष्य में इस प्रकार के व्यवहार की पुनरावृत्ति करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु चेतावनी दी गयी। अभियान लगातार जारी है।