उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षास्वास्थ्य

छात्रहित में चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय: जोशी।

उत्तराखंड: 03 जुलाई 2025 ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित  चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेशभर के राजकीय एवं निजी नर्सिंग एव पैरामेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया इस बार भी पूर्व की भांति आयोजित की जायेगी। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिये प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखण्ड सरकार  के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में दून मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन, निजी नर्सिंग कॉलेज एसोशिएसन के पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य मंत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया कि समय की बाद्धता को देखते हुये इस बार भी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्व की भांति आयोजित की जाय ताकि समय रहते सरकारी एवं निजी नर्सिंग कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जा सके।

साथ हीएसोसिएशन ऑफ प्राइवेट पैरामेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूशंस ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के फैसले का स्वागत किया है साथ ही सचिव चिकित्सा शिक्षा डा आर राजेश , निदेशक डा आशुतोष सयाना , कुलपति डा ओंकार सिंह, कुलसचिव आशीष उनियाल, परीक्षा नियंत्रक विजय जुयाल , नर्सिंग रजिस्ट्रार मनीषा ध्यानी सहित सभी अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया।

इस दौरान  एडवोकेट जोशी ने स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय द्वारा नर्सिंग एव पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में लिया जाने वाला परीक्षा शुल्क प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के सापेक्ष बहुत अधिक है जिसकों छात्र हित में कम किया जाये और प्रदेश में राज्य विश्वविधालयों द्वारा लिए जाने वाली प्राभूत राशि पैंतीस लाख और पंद्रह लाख को भी पूर्व की भाती किए जाने का अनुरोध किया है।

वही इस  बैठक में उत्तराखण्ड सरकार में सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार, एच.एन.बी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, कुलसचिव मेडिकल विश्वविद्यालय डॉ. आशीष उनियाल, राजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल मनीषा ध्यानी, निजी नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा , संदीप केडिया, अशोक पाल, महेश चौहान, संदीप सिंह, श्रीनिवास नौटियाल, जी डी एस वारने, डा तरुण, राजकुमार, सहित अनेक पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button