उत्तराखंडदेहरादूनबागेश्वरविविधशासन-प्रशासन

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया रिजर्व पुलिस लाईन का त्रैमासिक निरीक्षण

उत्तराखण्ड : 21 फरवरी 2025 ,बागेश्वर। पुलिस क्षेत्राधिकारी बागेश्वर ने रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
आज अजय लाल शाह पुलिस क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा पुलिस लाइन बागेश्वर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान अजय लाल शाह पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा लाईन कार्यालय, गणना कार्यालय, कैन्टीन, भोजनालय, व्यायामशाला, परिवहन शाखा, स्टोर तथा बैरिक आदि का मुआयना किया गया और कार्यालयी अभिलेखों, आपदा उपकरणों व शस्त्रागार में मौजूद अस्लाह/कारतूसों आदि का निरीक्षण किया गया।

अजय लाल शाह पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा बैरिक, भोजनालय, लाइन परिसर व वाहनों की साफ-सफाई, रखरखाव ठीक रखने, आपदा उपकरणों, स्टोर कार्यालय के सामान को व्यवस्थित तरीके से रखे जाने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वाहनों, स्टोर में रखे उपकरणों,आपदा उपकरणों को चैक किया समस्त वाहन व उपकरण कार्यशील दशा में पाए गए। किसी भी प्रकार की घटना/आपदा की सूचना पर आपदा से निपटने हेतु तैयारी की हालत में रहने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात अजय लाल शाह पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा लाईन में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया व उनकी पारिवारिक, विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
साथ ही उनके द्वारा वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराध के कारणों एवं इनसे बचाव, नशे का प्रयोग ना करने, पॉस्टिक आहार लेने आदि के सम्बंध में बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button