उत्तराखण्डः 31-जनवरी. 2025, शुक्रवार को देहरादून स्थित उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया। उत्तराखण्ड मे आयोजित होने वाले 38वे राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर अब धीरे धीरे अव्यवस्थाओ की पोल खुल रही है। यह खेल कुम्भ सिर्फ प्रधानमंत्री के उद्धघाटन इवेंट के तौर पर याद रखा जायेगा। वही इस उत्तराखण्ड में 38वे राष्ट्रीय खेलो की मेजबानी के लिए इस बार उत्तराखंड का चयन क्या हुआ। इस आयोजन को लेकर खेल कुम्भ मे लगे प्राईवेट कर्मचारियों की ऐसी हिमाकत की वह अब स्थानीय मिडिया से भी मारपीट पर उतारू हो गए है। खुद अपनी पीठ थप थपा रही राज्य की धामी सरकार के लिए यह आयोजन कही जी का जनजाल न बन जाये।
काबिले गौर करे कि देहरादून स्थित आज स्पोर्ट्स कॉलेज में कुछ पत्रकार अपना राष्ट्रीय खेलों की कवरेज हेतु मीडिया पास प्राप्त करने पहुंचे थे । जहां पर हिमाद्री मीडिया सेंटर में पर पी आर वॉलिंटियर के काउंटर पर जब मीडिया कर्मियों ने अपने पास के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा आपने DIPR देहरादून फेसबुक पर ऑनलाइन अपलोड किया है तो कृपया जानकारी दें। जिस पर पत्रकारों ने जानकारी दी लेकिन उन्होंने मना कर दिया कि आपका DIPR में नहीं दर्शा रहा है । और वह ID बंद हो गई है । अब आपका मीडिया पास नहीं बन सकता।
वही मीडिया वाले वहां से निराश होकर चले गए। थोड़ी देर बाद सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला कि वह फिर से इस पर P.R.वॉलिंटियर मीडिया पास DIPR Dehradun Facebook अपलोड के माध्यम से बना रहे हैं जिस पर दोबारा जब मीडियाकर्मी भी गए तो उन्होंने अपनी जानकारी दोबारा अपडेट कराई तो उनके कुछ के पास मिल गए। और कुछ के पास को लेकर पी आर वॉलिंटियर ने गुस्से के साथ मना कर दिया और कहा दोबारा बार-बार यहां अंदर मत आना नहीं तो धक्के देकर बाहर निकाल दिए जाएंगे।
साथ ही खड़े P.R.वॉलिंटियर के हेड रमनदीप सरदार ने सीधा कर्मियों पर भड़क गए और गाली गलौज और धक्का मुक्की की साथ ही जब मीडियाकर्मी ने इसकी वीडियो बनानी चाहिए तो उसका कैमरा भी हाथ मार के गिरा दिया। इस पर विवाद देख काफी लोग एकत्र हो गए । इस दौरान पत्रकारों ने शालीनता के साथ वहां पर सीधा खेल सचिवालय में जाकर संबंधित अधिकारी आदर्श पंत नाम अधिकारी के संज्ञान में दिया।
साथ ही उन्हें वीडियो फुटेज भी दिखाए इसी के साथ खेल मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी को भी वीडियो फुटेज एवं संबंधित मामला संज्ञान में डाला गया। इस पर उनका कहना है कि ऐसे P.R.वॉलिंटियर पर जो पत्रकारों के साथ कवरेज में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं । साथ ही पत्रकारों ने स्पष्ट कह दिया कि खेल मंत्री एवं खेल सचिव से मिलकर पूरे मामले की करवाई P.R.वॉलिंटियर के हेड रमनदीप सरदार के खिलाफ जब तक नहीं की जाएगी पत्रकार चुप नही बैठेगें।
यह मामला फिर प्रेस वार्ता में भी उठेगा! राष्ट्रीय खेलों की कवरेज हेतु P.R.वॉलिंटियर किस तरह पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और मीडिया पास को लेकर वह अपनी पूरी मनमर्जी और बदतमीजी के साथ जेैसे पेश आ रहे है। न हीं कोई स्पष्ट जानकारी दे रहे हैं। साथ ही पर वॉलिंटियर हेड रमनदीप सरदार ने तो मीडिया के साथ बहुत ही दुर्व्यवहार किया तथा कहने लगा कि झूठे आरोप में मीडिया कर्मियों को यहां फंसा देंगे।
ऐसे में बहार से बुलवाएं किसी प्राईवेट कंपनी के P.R.वॉलिंटियर युवक व युवतियां यह लोग खेल राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में सरकार की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ेगें। वही पत्रकारो का कहना है जब तक पीआर सेंटर में कर्मीयो के खिलाफ कठोर कार्यवाही नही होती तब तक खेलो के दौरान खबरो में इसकी चर्चा रहेगी।
बता दे कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया। जिसका पर उत्तराखण्ड सरकार में खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि विश्वभर के लोग हमारे राज्य में इन खेलों को देखें और उत्तराखंड को एक प्रमुख खेल स्थल के रूप में पहचानेंं। सभी राज्यो राष्ट्रीय खेलों में 35 खेलों से जुड़ी 47 स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। वही आगामी 14 फरवरी 2025 तक होने वाले इस समाहरो में पूरे देश के करीब दस हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।