उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट!

उत्तराखण्ड : 14 दिसम्बर 2024 ,हरिद्वार।प्राप्त जानकारी के मुताबिक  हरिद्वार—ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में आज सुबह हथियार बंद बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पांच हथियारबंद बदमाशों ने दो युवकों से लूटपाट करते हुए उनके मोबाइल फोन और नगदी छीन ली, इसके बाद बदमाश ट्रेन रुकने पर फरार हो गए। सुबह सवेरे वारदात की सूचना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

घटना हरिद्वार रेलवे स्टेशन और मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह हरिद्वार से ऋषिकेश जा रही पैसेंजर ट्रेन में महावीर नगर फिरोजाबाद यूपी निवासी प्रभव शुक्ला और आयुष प्रताप सिंह जनरल कोच में सवार थे। जैसे ही ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चली तो करीब चार—पांच हथियार बंद बदमाशों ने दोनों दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद धारदार हथियार, असलहे और रॉड के दम पर उनसे मोबाइल फोन और नगदी लूट ली गई। इन दो दोस्तों के अलावा भी जनरल कोच में बैठे तीन चार यात्रियों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। ट्रेन जैसे ही मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रुकी तो सभी आरोपी ट्रेन से कूद कर जंगल की तरफ फरार हो गए।

पीड़ित युवकों ने ऋषिकेश पहुंचने पर स्थानीय पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। ट्रेन में लूटपाट की वारदात की जानकारी लगने पर जीआरपी के होश उड़ गए। आनन फानन में जीआरपी एसओ अनुज सिंह सहित आला अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पड़ताल शुरू की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि प्रभव शुक्ला की तरफ से आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button