इन 3 राशियों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा
![](https://bharatbulletins.com/wp-content/uploads/2024/12/12-3.jpg)
उत्तराखण्ड : 06 दिसम्बर 2024 ,देहरादून। नया साल जीवन की नई शुरुआत और खुशियों का प्रतीक भी माना जाता है। सनातन धर्म में हनुमान जी को जाग्रित देव कहा गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कहा जाता है कि माता सीता ने उन्हें अमरता का वरदान दिया था। हनुमान जी को कलयुग का देवता माने जाते हैं और कलयुग में हनुमान जी गंधमादन पर्वत पर विराजते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आने वाला नया साल इन 3 राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। इन राशियों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहेगी। आइए आपको बताते हैं साल 2025 में किन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत।
मेष राशि
साल 2025 कुछ राशियों के लिए बेहद अच्छा साल माना जा रहा है। हनुमान जी की कृपा से नए साल में बिगड़े हुए तमाम काम बनेंगे। नववर्ष में हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी और व्यापार में तरक्की के प्रबल योग बनेंगे। इसके साथ ही आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। धन लाभ के साथ-साथ आर्थिक उन्नति के कई प्रबल योग बनेंगे। व्यापार में लाभ प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि
साल 2025 में वृश्चिक राशि के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। जीवन खुशहाल रहेगा और हनुमान जी की कृपा से जीवन की सभी समस्याएं दूर होगी। सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को खुशखबरी मिलेगी। नौकरी पेशा लोगों को सफलता के नए अवसर मिलेंगे।
मकर राशि
साल 2025 में हनुमान जी पर मकर राशि के जातकों पर विशेष कृपा रहने वाली है। बजरंगबली की कृपा से जीवन के हर संकट दूर होंगे। रुके हुए सारे काम बनेंगे। व्यापार में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। धन की कमी नहीं होगी और प्रॉपर्टी से जुड़ें काम बनेंगे।